कोरोना संकट के मद्देनजर CM योगी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपा अपना सरकारी प्लेन

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 03:30 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे नियंत्रित करने व कोरोना की जांच में तेजी आए इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में CM ने अपना सरकारी स्टेट प्लेन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। इस जहाज का उपयोगी कोरोना संक्रमण की जांच मशीन लाने के साथ ही करोना से जारी जंग में जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों को मंगाने के लिए के किया जा रहा है।

बता दें कि सीएम का सरकारी जहाज 9 जून को कोरोना वायरस की मशीनों की खेप लेने गोवा जाएगा। कोरोना वायरस की यह जांच मशीनें महत्वपूर्ण हैं लिहाजा CM ने फौरन यह मशीनें UP में लाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में समय की बचत के लिए और तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज स्वास्थ्य विभाग के काम आ रहा है। बता दं कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य उपकरणों को लाने के लिए स्टेट प्लेन की मदद ली जा रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। सूबे में इससे पहले भी सीएम ने दो बार मेडिकल उपकरण मंगाने के लिए अपना सरकारी जहाज बैंगलोर और गोवा भेज चुके हैं।


 

 

Author

Moulshree Tripathi