UP: कोरोना के बीच जीवन और जीविका बचाने में जुटे योगी, गरीबों को अगले 3 माह तक नि:शुल्क राशन देगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 09:28 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण राशन कार्ड धारक गरीबों और जरूरतमंदों को तीन माह का राशन नि:शुल्क वितरित किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को तीन माह (जून,जुलाई एवं अगस्त) का राशन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनाते हुए उन्हें तत्काल भी राशन उपलब्ध कराए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। कुमार ने कहा कि सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण खाद एवं रसद विभाग को आवंटित विभागीय बजट से किया जाएगा।

अत: सभी राशन काडर् धारकों को खाद्य एवं रसद विभाग के पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के माध्यम से तीन माह जून, जुलाई एवं अगस्त का नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने के साथ ही जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उन्हें अभियान चलाकर राशन कार्ड बनवाते हुए उन्हें तत्काल राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static