कोरोना संकटः केंद्र सरकार का आदेश- 31 मई तक बंद रहेंगे ताजमहल समेत सभी स्मारक

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 04:41 PM (IST)

आगराः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संकट का कहर जारी है। ऐसे में नियंत्रण व लापरवाही को लेकर सख्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम एक्शन मोड पर है। वहीं केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोरोना संकट को देखते हुए ताजमहल समेत सभी स्मारक 31 मई तक बंद रहेंगे।

दरअसल सभी स्मारकों को 15 मई को खुलना था, लेकिन कोरोना के कहर को देखते हुए स्मारकों को 31 मई तक के लिए बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। ये जानकारी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीटर के माध्यम से दी है। पिछले साल कोरोना की पहली लहर में 17 मार्च से 188 दिन के लिए ताजमहल सहित सभी समारकों को बंद किया गया था।

उसके बाद तमाम शर्तों के साथ स्मारकों को खोला गया था। तब टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी व्यवस्था की गई थी। कुछ महीने ही सैलानियों का ठीक तरह से आना हो पाया। उसके बाद 15 अप्रैल को फिर से दूसरी लहर आने पर ताजमहल को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 मई तक के लिए आदेश जारी हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static