कोरोना संकटः इस साल भी शाही ईदगाह मे नहीं पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 12:42 PM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इसी दौरान जौनपुर में कोरोना के कारण इस साल भी शाही ईदगाह में  ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इस बाबत शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा दावर बेग ने कहा है कि कोरोना -19 के बढ़ते प्रकोप के कारण इस साल भी शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे मुल्क व उत्तर प्रदेश में कोरोना कि दूसरी लहर की वजह से लोग पीड़ित हो रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार भी क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, इसको देखते हुए शाही ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने जौनपुर के शाही इमाम व खतिब हजरत मौलाना सूफी जफर अहमद साहब से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और शाही ईदगाह के नायब इमाम फैस़ल कम़र साहब से मशवरा करने के बाद यह निर्णय लिया है कि मौजूदा हाल़ात को देखते हुए इस साल भी शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी । उन्होंने कहा कि पिछले 100 साल के इतिहास मे दूसरी बार शाही ईदगाह मे ईद की नमाज नहीं होगी । पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण दोनो ईद की नमाज नहीं हो पाई थी ।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi