Corona crisis: 5 जून तक UP से गैर राज्यों के बीच इंटर स्टेट बस सेंवाओं पर रोक, 700 बसों का संचालन ठप

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 01:50 PM (IST)

 

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस की रफ्तार भले ही कम हुई हो मगर इसे लेकर सख्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम एक्शन मोड में हैं। इसी क्रम में पांच जून तक यूपी से गैर राज्यों के बीच इंटर स्टेट बस सेंवाओं पर रोक लगा दी गई है। यह जानकारी देते हुए परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह ने बताया की लखनऊ समेत यूपी के कई जनपदों से अन्य राज्यों के लिए बसें नहीं चलेंगी।

बता दें कि यूपी से इन राज्यों के बीच एसी जनरथ, एसी स्लीपर, एसी शताबदी व वोल्वो का संचालन किया जा रहा था। इन बसों से रोजाना 15000 से ज्यादा यात्री एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच सफर करते थे। इनमें यूपी से दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ के बीच करीब 700 बसों का संचालन हो रहा था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static