UP में नहीं टला है कोरोना संकट, स्कूल खोलने को लेकर PSA ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 10:35 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के मद्देनजर लागू रहे लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। मगर वास्तविकता यह भी है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट बरकरार है। जिसे देखते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि लखनऊ में 21 सितंबर को स्कूल नहीं खुलेंगे। संगठन का कहना है कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए स्कूल ना खोलने कब फैसला लिया गया है।

अनप्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों के स्तर पर तैयारियां पूरी की गई हैं। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल अभी खोलने का फैसला नहीं लिया गया है। यह स्पष्ट है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी स्तर पर समझौता करने को तैयार नहीं। ऐसे में फिलहाल ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static