Corona crisis: UP बोर्ड की तर्ज पर मदरसा बोर्ड की भी परीक्षाएं हुईं रद्द, अन्य कक्षाओं के छात्र होंगे प्रमोटेड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 08:30 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ ने मदरसा बोडर् की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के द्दष्टिगत छात्र हित में सत्र को नियमित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग की भांति उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त राज्यानुदानित मदरसों, विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 एवं 12 की बोडर् परीक्षा को निरस्त करने के साथ कक्षा 1 से 8 तक तथा कक्षा 9 एवं 11 के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नति दिये जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत दिये जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए शासनादेशों में उल्लिखित प्रावधानों/शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। नन्दी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित शैक्षणिक सत्र 2020 की बोडर् परीक्षाओं में सेकेंडरी कक्षा 10 एवं सीनियर सेकेंडरी कक्षा 12 के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल को तैयार करने एवं परीक्षाफल अंकों के अभिलिखित किए जाने की प्रक्रिया एवं आधारों के संबंध में अलग से आदेश जारी किये जायेंगे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static