कोरोना संकटः अब वैवाहिक कार्यक्रम के लिए लेनी होगी अनुमति, यहां से मिलेगा परमिशन लेटर

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 12:51 PM (IST)

लखनऊः संक्रमण की चपेट में आकर मौत, तड़प के बाद जानलेवा कोरोना वायरस न जाने कौन-कौन से दिन दिखाएगा? जिंदगी के हर हिस्से में कोविड ने अपनी गहरी खतरनाक छाप छोड़ दी है। ऐसे में सावधानी ही बचाव बचा है। इसी क्रम में सरकार अहम फैसले ले रही ही जिसके तहत अब लखनऊ में शादियों के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी, जिसमें 50 लोगों ही शिरकत कर सकेंगे।

इस बाबत पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि मांगलिक आयोजन करने वालों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। सरकार की तरफ से वैवाहिक समारोह में शामिल होने वालों की संख्या सीमित की गई है। इसका कड़ाई से पालन कराया जायेगा। समारोह के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही मेहमानों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लापरवाही करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। समारोह के लिए पूर्व अनुमति संबंधित डीसीपी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi