कोरोना संकटः UP से सटी राजस्थान व MP बॉर्डर सील, थर्मल स्क्रीनिंग के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 07:58 PM (IST)

लखनऊः देश भर में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस ने दिन का चैन तो रात की नींद उड़ाकर रख दी है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार लापरवाही न करने को सख्त है। सरकार ने आगरा से लगीं राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाएं सील कर दी हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा पर क्वारंटीन सेंटर भी बना दिया गया है। उत्तर प्रदेश से जाने वालों को थर्मल स्क्रीनिंग के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बॉर्डर से लौटाया भी जा सकता है
बता दें कि बिना कोरोना रिपोर्ट के बॉर्डर से लौटाया भी जा सकता है। सीमावर्ती राज्य धौलपुर के प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बिना स्क्रीनिंग प्रवेश देने से रोक दिया है। गौरतलब है कि पर्यटन नगरी आगरा से सीमावर्ती राजस्थान और मध्य प्रदेश में हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। इधर, आगरा और भरतपुर के बॉर्डर पर प्रतिबंधों के चलते भी लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जिले के सभी प्रवेश मार्गों पर अवरोधक लगाये जाने लगे हैं।

बॉर्डर पर बढ़ाई गई निगेहबानीः SSP 
इस बाबत एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सतर्कता निरंतर बढ़ाई जा रही है। बॉर्डर पर निगेहबानी बढ़ाई गई है। पंचायत चुनाव के बाद अब पुलिस का पूरा जोर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने पर रहेगा। चेकिंग पहले से की जा रही है। अब और बढ़ाई जा रही है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi