UP में थम नहीं रहा कोरोना, संक्रमण से 63 और लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 05:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों (24 Hours) के दौरान कोविड-19 के 63 और मरीजों की मौत हो गई तथा 4,069 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 63 और मौतों के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,715 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 4,069 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 52,160 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

प्रसाद ने बताया कि सूबे में अब तक कुल 3,94,856 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 3,36,981 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static