यूपी में नहीं थम रहा कोरोना, 341 नए मामले आने से 5515 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 09:59 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 341 नए मामले सामने आये। इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 138 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 5515 मामले हैं। वर्तमान में संक्रमण के 2173 मामले हैं और 3204 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुटटी मिल चुकी है।

राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 138 हो गयी है । इससे पहले प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''जब से अन्य राज्यों से भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक एवं कामगार लौट रहे हैं, तब से संक्रमण के मामले भी अधिक सामने आ रहे हैं।'' 

उन्होंने बताया कि जब से प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के नमूने लेने शुरू किये हैं, मामलों की संख्या बढ रही है । आशा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के घर-घर जाकर पांच लाख 42 हजार 543 प्रवासी श्रमिकों से संपर्क किया और 46, 142 के नमूने एकत्र किये । इनमें से 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले। 
 

Tamanna Bhardwaj