यूपी में कोरोना आपदा, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 37

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 11:06 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कोविड-19 के आपदा घोषित कर दिया है। इस बारे में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी।

इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,परिवार कल्याण विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा उपकरणों की आपातकालीन खरीद के वित्तीय नियमों में एक माह के ढील दी जायेगी और अगर जरूरत पड़ती है तो इस एक माह की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। राज्य में अब तक कुल 37 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमें से 11 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर को लौट गये है। जबकि 26 की हालत स्थिर बनी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static