बस्ती में कोरोना का महा विस्फोट, एक साथ 50 श्रमिकों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 07:10 PM (IST)

बस्ती: कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन जारी है। इस दौरान रोजी-रोटी से परेशान श्रमिकों का अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस की दर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ताजा मामला जनपद बस्ती से सामने आया है। जहां मंगलवार को 50 श्रमिकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह अबतक की सबसे बड़ी कोरोना की चेन मानी जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि मंगलवार को मिले सभी श्रमिक 16 मई को मुंबई और पुणे से जनपद में आए थे। इन 50 कोरोना मरीजों में एक साल के मासूम सहित 5 बच्चे शामिल हैं। जिनकी उम्र 0 से 9 वर्ष तक है। ये सभी पहले से ही मेडिकल कॉलेज और सरला स्कूल में क्वारंटाइन थे। इन मरीजों के मिलने से जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104 पहुंच गई है। इसके साथ ही अब एक्टिव केस 74 हैं।

 

Edited By

Umakant yadav