लापरवाही के चलते यूपी में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 33 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 12:54 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में फिर से कोरोना केस बढ़ाने के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों में इतने केस नहीं बढ़े, लेकिन शनिवार को प्रदेश में एक दिन में 33 नए केस सामने आए हैं। इसी तरह ही 12 दिसंबर को 14 केस और 4 दिसंबर को 27 मामले सामने आए। यूपी के 180 जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले पाए गए हैं। जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों का संख्या 10 बताई जा रही है।

मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,89,395 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 9 करोड़ 5 लाख 818 सैंपल की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में 10 तथा अब तक कुल 16 लाख 87 हजार 568 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 189 एक्टिव मामले हैं। कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार की चिंता बढ़ गई। जिसकी रोकथाम के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए हैं और लोगों से भी कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा गया हैं। वहीं सरकार टीकाकरण के अभियान में तेजी के कार्य कर रही हैं।

प्रदेश में जहां एक दिन में 13 लाख 19 हजार 723 डोज दी गई हैं। अभी तक प्रदेश में पहली डोज 12 करोड़ 14 लाख 38 हजार 879 तथा दूसरी डोज छह करोड़ 29 लाख 78 हजार 308 लोगों को दी गई है। ऐसे में कुल मिलाकर 18 करोड़ 44 लाख 17 हजार 187 डोज दी जा चुकी हैं।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj