CM योगी के एक्शन से कोरोना को बड़ा झटका, लखनऊ के चारों कोनों में बनेंगे 5 से 6 सौ बेड वाले कोविड हॉस्पिटल

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 09:03 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण जहां तेजी से पांव पसार रहा है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कोविड नियंत्रण को लेकर अलर्ट मोड पर काम कर रही है। कोरोना संकट से निपटने के लिये सीएम ने खुद कमान अपने हाथ में ले ली है। वहीं राजधानी लखनऊ में रहने वाले लोगों को कोरोना के आतंक से बड़ी राहत मिलेगी।

दरअसल सरकार की तरफ से गोल्डेन ब्लॉसम होटल और हज हाउस में इलाज के लिये 2100 बेडों की व्यवस्था की जा रही है। जिससे गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को इलाज की तत्काल सुविधा मिलेगी।

आगे बता दें कि सरकार की मदद के लिये डीआरडीओ की टीम भी कमर कसकर कोरोना खात्में के लिए मैदान में उतर चुकी है। इसी क्रम में उसकी ओर से शहर के चारों कोनों पर 500 से 600 बेड वाले अस्पताल संचालित किए जाऐंगे। दिल्ली से डॉक्टरों की विशेष टीम गंभीर मरीजों को इलाज मुहैया कराएगी। कोविड अस्पताल के रूप में काम करने वाले इन अस्पतालों में मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static