UP में पहली बार मिला डबल म्यूटेंट कोरोना, WHO ने कहा- वैरिएंट ऑफ कंसर्न

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 06:20 PM (IST)

लखनऊः चीन से निकले खतरनाक कोरोना वायरस ने मानो तबाही मचाने का प्रण ही ले लिया है। वो खुद कोरोना के रूप में हो या नए स्ट्रेन के रूप में यहां तक की ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस बढ़ने का भी यही वजह है। वहीं अब प्रदेश में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में डबल म्यूटेशन पाया गया है। इस व्यक्ति में बी.1.617.2 वैरिएंट पाया गया है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है।

बता दें कि सोनभद्र के 35 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल 12 मई को लिया गया था। यह रिपोर्ट आईएमएस-बीएचयू के एमआरयू मल्टी डिस्नेरी रिसर्च यूनिट लैब से प्रोफेसर रॉयना सिंह ने 22 मई को एक अमेरिकन वेबसाइट जीसैड पर सबमिट किया था।

इस बाबत एमआरयू लैब के चेयरमैन प्रोफेसर टीएम महापात्रा ने बताया कि कोरोना के मामले कम हो गए हैं लेकिन वायरस अभी सक्रिय है और म्यूटेट होने की प्रक्रिया में है। वैरिएंट ऑफ कंसर्न अर्थात बी.1.617.2 में दशमलव दो ज्यादा है जो कि बताता है कि डबल म्यूटेशन में भी हल्का बदलाव आया है। 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi