मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 10 नए मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 12:48 PM (IST)

मेरठ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन-5 को जारी कर दिया गया है। हालांकि इसे अनलॉक 1.0 का नाम दिया गया है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच जनपद मेरठ में एक बार फिर कोरोना बम बनकर फूटा है। मंगलवार को 10 नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की।

चौधरी ने बताया कि नए मिले मरीजों में कोतवाली क्षेत्र से 1, जामा मस्जिद क्षेत्र से 2, गोला कुआं क्षेत्र से 1, केसर गंज क्षेत्र से 2, ब्रह्मुरी के मास्टर कालोनी क्षेत्र से 1, मुर्गी फार्म क्षेत्र से 1, मेडिकल कालिज से 1, तथा दिल्ली से आया 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पाई गई है।

इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 443 पहुंच गई है। अब तक 27 की मौत हो चुकी है और 313 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

Edited By

Umakant yadav