मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 11 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 03:02 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। इसके संक्रमण की जद में प्रदेश का लगभग सारा जनपद आ चुका है। इसी क्रम में मेरठ में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज मेरठ में कोरोना बम फूटा जहां एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

बता दें कि 11 नए कोरोना पॉज़िटिव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। इन मरीजों में 6 कोतवाली के जामा मस्जिद क्षेत्र से तो 1 पुर्वा शेखलाल क्षेत्र से है वहीं  मुम्बई के बांद्रा क्षेत्र से आया 1, थापरनागर क्षेत्र से 1, शम्भू नगर क्षेत्र से 1, पुर्वा महावीर क्षेत्र से 1 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 411 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक 25 की मौत हो चुकी है। वहीं 298 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। ज़िला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।

Author

Moulshree Tripathi