लखनऊ में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर,13 नये कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 08:06 PM (IST)

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूपी में कोरोना मरीज़ो की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का संकट भी कम नहीं हो रहा है। जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ रही है। इसी बीच कैसरबाग के अंतर्गत सब्जी मंडी में आज 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने हड़कंप मचा हुआ है।
  
 बता दें कि थाना कैसरबाग पास सब्जी मंडी में कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई।  कैसरबाग दीनानाथ ने बताया कि आज फिर 13 नए मरीज मिले हैं 3 दिन पहले जांच के लिए भेजे गए थे। सैंपल जिनकी पुष्टि कोरोना संक्रमित के रूप में सामने आई है। उसमें 6 महिलाएं और 7 पुरुष  पॉज़ीटिव पाए गए  है।

ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व में भी मंडी कैसरबाग से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे आज फिर 13 लोग पॉजिटिव पाए जाने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया मंडी में अब तक के 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं । स्वास्थ विभाग की टीम फिर से स्थानीय लोगों की जांच में जुट गई है। 

Edited By

Ramkesh