कोरोना का कहरः UP में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2328, देखें जिलेवार विवरण

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 08:22 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि यूपी में 116 नए कोरोना संक्रमित केस आए इसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2328 हो गई है। इनमें से 1632 एक्टिव केस हैं। अभी तक 555 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं प्रदेश में 41 लोगों की मौत हुई है।

UP में अभी तक के कोरोना पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण-

आगरा – 497

लखनऊ - 214

कानपुर - 222

सहारनपुर - 192

नोएडा – 155

फिरोजाबाद - 124

मोरादाबाद - 110

मेरठ - 105

गाजियाबाद – 65

वाराणसी - 61

वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नही हैं-

लखीमपुर-खीरी

शाहजहांपुर

हरदोई

महराजगंज

बाराबंकी

कौशाम्बी

हेल्पलाइन से लें मदद
प्रमुख सचिव ने कहा कि ये संक्रामक बीमारी है ये जाति, धर्म, मज़हब नहीं देखती है. प्रदेश सरकार इसकी चिकित्सा और जांच मुफ्त करा रही है, इसलिए तत्काल हेल्पलाइन 18001805145 पर फोन करें. साथ ही लोग ऐसे संक्रमित लोगों से सामान्य व्यवहार करें.

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static