यूपी में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, 369 नए मामले मिलने से 8729 हुई मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 01:01 PM (IST)

लखनऊः लॉकडाउन के पांचवे चरण में बस और रेल सेवायें बहाल होने के बाद उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 369 नये मामले सामने आने से चिंता बढ़ी है हालांकि राज्य मे संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 59 फीसदी से अधिक होने से राहत महसूस की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 8729 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है जिनमें 5176 मरीज स्वस्थ भी हुये है और 229 की मृत्यु हो चुकी है। राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 3324 मरीजो का उपचार किया जा रहा है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत 59.51 है। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गयी है जिसके अनुसार जिलों में ब्लड के नमूने लेकर एलिजा टेस्ट के माध्यम से कोरोना का अंदाजा लगाया जा सकता है। अभी तक 10 जिलों में नमूने लिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में 3324 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। कल 900 पूल टेस्ट किये गये, जिसमें से 785 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 115 पूल 10-10 सैम्पल के थे। आरोग्य सेतु अलटर् जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से कॉल किया जा रहा है। अब तक कुल 51,451 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है। उन्होंने बताया कि 20 ट्रूनेट मशीन जनपदों को उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। कल 21 ट्रूनेट मशीन और आ गई हैं, शेष 34 ट्रूनेट मशीन आगामी 2-3 दिन में प्राप्त हो जाएंगी। इस प्रकार प्रत्येक जनपद को एक-एक ट्रूनेट मशीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। 
 

Tamanna Bhardwaj