औरैया में नहीं थमा कोरोना संक्रमण, अगस्त माह में मिले प्रतिदिन 25 से अधिक मरीज

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 12:01 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद कोविड-19 संक्रमण गति पकड़े रहा, जिससे अगस्त माह में प्रतिदिन 25 से भी अधिक मरीज मिले।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि जिले में अप्रैल माह में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की शुरूआत हुई थी। बाद में यह यह महामारी दिनों दिन बढ़ती चली गयी। जिले में अप्रैल माह में 13, मई में 19, जून में 75, जुलाई में 263 तो अगस्त में इनकी संख्या बढ़ कर 765 यानि प्रतिदिन 25.50 मरीज की हो गई। जिले में अब तक कुल 1135 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए जिनमें 879 स्वस्थ्य हो चुके हैं। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत 77.44 है जबकि नौ मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

जिले में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी व उपजिला मजिस्ट्रेट समेत दर्जनों कोरोना योद्धा भी जिनमें चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी व सफाई कर्मी शामिल हैं कोविड संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण पर रोक के लिए अब तक 261 एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है जिसमें 169 एरिया में 14 दिन तक कोई अन्य मरीज न मिल पर उन्हें विलोपित भी किया जा चुका है। जिले में 92 हॉटस्पॉट एरिया अभी भी एक्टिव हैं। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने की शुरुआत अप्रैल में चार तब्लीगी जमातियों के संक्रमित मिलने के बाद हुई थी।

Umakant yadav