मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, एक साथ 14 नए मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 12:18 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जिले इसके संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। इसी बीच जनपद मेरठ में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। जिले में 14 नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा गया है। बुधवार को ज़िला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की।  

चौधरी ने बताया कि नए मामलों में कृष्णा नगर से 1, ग्राम दतावली से 1, आर्यनगर क्षेत्र से 1, जयभीम नगर क्षेत्र से 1, ग्राम उलदेपुर से 1, ग्राम बड़ा हसनपुर कला से 1, असौड़ा हाउस क्षेत्र से 6, लक्खीपुरा क्षेत्र से 1, तथा कंकरखेड़ा के शिवलोकपुरी क्षेत्र से एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिला है।

उन्होंने बताया कि जनपद में देर रात 1 महिला की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल 28 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 457 पहुंच गया है जबकि 324 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static