जिम्स हॉस्पिटल में पहुंचा कोरोना संक्रमण! दस लोगों में 5 डॉक्टर और 5 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 06:20 PM (IST)

नोए़डाः देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, आज ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में दस लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन दस लोगों में 5 डॉक्टर और 5 स्टूडेंट और स्टाफ के लोग बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद जिम्स में सभी क्लास रूम व छात्रावास को सैनिटाइज किया जा रहा है।

जिम्स में सतर्कता के चलते हॉस्पिटल की सभी ओपीडी को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद हॉस्पिटल में इमरजेंसी सर्विस जारी रहेगी ,जिससे रोजाना आने वाले मरीजों को परेशानी की सामना न करना पड़े। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संक्रमण की गति काफी तेज है। इससे बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। जिम्स को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को 15 मरीजों को भर्ती किया गया था। इनमें पांच डॉक्टर, विद्यार्थी व एक बच्चा समेत अन्य मरीज शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static