अलीगढ़ में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमितों का मिलना, 11 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 09:52 PM (IST)

अलीगढ़ः भय का पर्याय बन चुके खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जनपद इसकी जद में आ गए हैं। लिहाजा कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज के 4 डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ समेत 11 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।

बता दें कि इसके साथ ही जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 163 हो गई है। वहीं आज 13 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज हो गए हैं। जिले में अब कुल एक्टिव केस 68 हो गई है। वहीं कोरोना से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 79 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज जिले में मिले 11 संक्रमितों के आवास क्षेत्र को सील कर सेनिटाइजेशन का कार्य है जारी है।  CMO भानु प्रताप सिंह कल्याणी ने इसकी पुष्टि की है।

Author

Moulshree Tripathi