UP में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,000 के पार, रिकवरी रेट 65%

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 11:28 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में गुरूवार को कोरोना संक्रमित 654 नए मरीजों की पहचान के बाद कोविड-19 से पीड़ति मरीजों की संख्या 20 हजार के आंकड़ें को पार कर गई है, हालांकि रिकवरी रेट 65 फीसदी के करीब होने के चलते हालात काबू में बने हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरूवार दोपहर तीन बजे तक राज्य में 20 हजार 193 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी थी जिनमें 611 की मौत हो चुकी है वहीं 13 हजार 119 स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके थे। इस प्रकार विभिन्न कोविड अस्पतालों में 6463 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मिले 654 नए मामलों की तुलना में पहले से भर्ती 533 मरीजों की स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी की गयी। इस अवधि में हालांकि 15 की जान को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद राज्य में कोरोना संक्रमितो की संख्या में निरंतर इजाफा कर रहे है। पिछले 24 घंटों में नोएडा में कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 143 मामले सामने आये वहीं गाजियाबाद में 84 नए मामले प्रकाश में आये। इसके अलावा मेरठ में 33,लखनऊ में 34 और कानपुर में 22 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी।

नोएडा में फिलहाल 763 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जबकि गाजियाबाद में 575, लखनऊ में 401, कानपुर में 345, मेरठ में 247, फिरोजाबाद में 122, वाराणसी में 124, आगरा में 112, अलीगढ में 180, बुलंदशहर में 207, हापुड़ में 283,जौनपुर में 107 और मथुरा में 130 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। 
 

Tamanna Bhardwaj