कुशीनगर में जारी कोरोना संक्रमितों का मिलना, आज आए 7 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 03:35 PM (IST)

कुशीनगरः भय का पर्याय बन चुके खतरनाक कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जनपदों को इसने अपनी जद में ले लिया है। कुशीनगर में आज सात पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकाड़ा 24 पर पहुंच गया है।

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है।  जिले के अलग-अलग हिस्सों से सात पॉजिटिव नए केस सामने आए हैं। जिसमें फाजिलनगर के पास तरुवनवा गांव में तीन, गौरीश्रीराम दुदही में एक, लोहरपत्ति दुदही में एक, कुण्डवा दिलीपनगर में एक, हाटा में एक की पुष्टि हुई है। इसके बाद गांवों को सील करने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। आज 7 नए केस आने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 24 हो गई है। वहीं कुल एक्टिव संख्या 16 हो गई है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक  दो मरीजों की मौत हो चुकी है।  

Author

Moulshree Tripathi