विधान सभा के सभी कर्मियों की कोरोना जांच पूरी, विधायकों की जांच जारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 07:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, हृदय नारायण दीक्षित ने आज 17वीं विधान सभा, वर्ष 2021 के प्रथम सत्र के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक बुलाई। अध्यक्ष ने कहा कि विधान सभा के सभी कर्मियों का कोरोना जांच करा दी गई है। विधायकों की भी कोरोना जांच जारी है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए सभी कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। मीडिया कर्मियों के लिए इस बार भी तिलक हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि सदस्यों को विधान भवन में आने जाने हेतु निर्बाध एवं सुविधाजनक व्यवस्था तथा वाहनों की पाकिर्ग की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गये है। विधान सभा के प्रवेश के सभी गेटों पर सदस्यों एवं मीडिया कर्मियों के वाहनों की जांच एवं थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, महानिदेशक पुलिस हितेश चन्द्र अवस्थी, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे, कमिश्नर लखनऊ रंजन कुमार, पुलिस आयुक्त डी॰के॰ ठाकुर, मार्शल विधान सभा/परिषद के साथ-साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी भी उपस्थित थे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static