मंडरा रहा कोरोना का खतरा, यूपी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने खुद को किया होम क्वारंटाइन

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 02:31 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते बुधवार को मंत्री के होम क्वारंटीन में जाने की चर्चा है। कोरोना सस्पेक्ट होने के बाद उनका सैंपल कोविड टेस्टिंग के लिए लिया गया है। अब उनका सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया है।

दरअसल कैबिनेट मंत्री सोमवार को यहां दौरा करने आये थे। इस दौरे के वक्त वह मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के होल्डिंग एरिया में गये थे। वहां पर भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरे के दौरान मंत्री के साथ उनके कई समर्थक व दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला भी थे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर भी थे।

वहीं भर्ती मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं। पूरे कार्यक्रम की कवरेज के लिये कई फोटोग्राफर और पत्रकार भी मौजूद थे। वहीं इनमें सबसे बड़ी लापरवाही यह हुई कि मंत्री जी बिना पीपीई किट के ही पूरा निरिक्षण कर लिए। जो कि एक बड़ी लापरवाही है।

Tamanna Bhardwaj