कोरोना प्रबंधन: औरैया माडल की हुई सराहना, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने DM को किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 11:27 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोरोना के दौरान बेहतरीन प्रबंधन व जनहित में कार्य करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन द्वारा जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को प्रतिबद्धता का प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है।      

रविवार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन के हैड ऑफ यूरोप स्विटजरलैंड विल्हेम जेज्लर की तरफ से ये सम्मान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि एवं यूपी हैड मनोज कुमार द्वारा उन्हें औरैया में प्रदान किया गया। पहली बार यह सम्मान किसी जिलाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने प्रमाण पत्र सौपते हुए जिलाधिकारी को शुभकामनाएं भी दीं। श्री वर्मा ने बताया कि कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान औरैया में मृत्यु दर कम रही, ऑक्सीजन की निरंतरता बनाए रखी गई तथा मरीजों के परिजन के लिये नि:शुल्क सेवा शिविर भी चलाया गया। जल्द ही कोरोना महामारी प्रबंधन में कार्य करने वाले डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा उद्यमियों को ‘‘औरैया रत्न'' से सम्मानित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static