मथुरा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 4 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 109 हुई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 07:38 PM (IST)

मथुरा: भय का पर्याय बन चुकी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से अपने जद में ले लिया है। प्रदेश में दिन-प्रतिदिन इससे संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हो रही है। इसी बीच बुधवार को मथुरा में 4 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 109 पहुंच गई है।

बता दें कि नए मिले मरीजों में पहला मंडी रामदास निवासी 24 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरा एटीवी सेंट पॉल फेस-2 निवासी 29 वर्षीय गुड़गांव से आया प्रवासी मजदूर है और इसी क्षेत्र से 2 वर्ष 6 माह की मासूम बच्ची कि रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही पहले से संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने से बाजना नौहझील निवासी 55 वर्षीय 1 महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अब तक जिले में 69 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 06 मरीजों की मौत हो गई है। जनपद में अभी भी34 एक्टिव केस हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।     

Edited By

Umakant yadav