यूपी में विस्फोट की तरह कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, महोबा में बैंक कर्मी संक्रमित होने से हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 02:56 PM (IST)

महोबाः उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर क्षेत्र इलाके के सुभाष नगर क्षेत्र स्थित एक बैंक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया है।

उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी का एक कर्मचारी नई बस्ती के निवास करता है। उसका स्वास्थ्य खराब होने पर तीन दिन पहले इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज ले जाया गया था। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।

कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन यूपी में अपना जाल बुनता जा रहा है। मरीजों की संख्यों में विस्फोट की तरह इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3698 हो गया है। अब तक 1873 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कोरोना से 82 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 


 

Tamanna Bhardwaj