कोरोनाः पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, कन्फर्म यात्रियों को ही मिलेगा प्रवेश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 08:19 PM (IST)

वाराणसीः जानलेवा कोरोना वायरस का आतंक प्रदेश भर में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। योगी सरकार प्रदेश में कोरोना नियंत्रण को लेकर अलर्ट है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।

बता दें कि मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं सील कर दी गई हैं, वहीं स्टेशनों में केवल एकल प्रवेश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक यात्री को थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशनों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है तथा संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है।

Content Writer

Moulshree Tripathi