कोरोना पॉजिटिव 50 लोग हुए फरार, आधार कार्ड के बावजूद नहीं ढूंढ पा रहा स्वास्थ्य विभाग

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 06:07 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। लिहाजा प्रतिदिन हजारों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दे रही है। वहीं राजधानी लखनऊ में सरकारी व निजी पैथॉलाजी में जांच में कोरोना पॉजिटिव आये 50 मरीज गायब हैं।

बता दें कि जांच के समय आधार कार्ड लेने बावजूद इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग नही खोज पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इन 50 मरीजों की पड़ताल के लिए सभी लैब की मदद ली है। लैब को इन मरीजों का ब्यौरा भेजा है। दरअसल कोरोना की जांच कराने वाले यह फार्म में गलत मोबाइल नंबर और पता डलवाकर गायब हो गए हैं।

डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा ने इस बाबत बताया कि लैब और पुलिस की मदद से इन मरीजों की तलाश करायी जा रही है। अब तक करीब ढाई हजार पॉजिटिव मरीज जांच के बाद से गायब हैं।

Moulshree Tripathi