इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3 जजों के कोरोना पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप, निवास स्थान हॉटस्पॉट घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 10:40 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में तीन जजों के संक्रमित होने की खबर मिली है। जिससे इलाहाबाद हाईकोर्ट में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद तीनों जजों के निवास वाले इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। 

परिसर में जजों के संक्रमित होने की वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके बाद न्यायालय में परिसर में किसी भी अधिवक्ता, मुंशी और वादकारियों को हाईकोर्ट  में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हाईकोर्ट में हर मुकदमे की सुनवाई वर्चुअल तरीके के साथ की जाएगी और ऑनलाइन के जरिए व्यक्तिगत कार्यालय में आकर मुकदमे दाखिल किए जाएगें। जिसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर विशेष काउंटर खोले जाएंगे। इससे पहले भी कोरोना के केस बढ़ने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल मोड में की थी।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static