कोरोनाः जुकाम व सिरदर्द की शिकायत होने पर चौकी प्रभारी समेत 14 सिपाहियों को किया गया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 11:23 AM (IST)

वाराणसीः कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ये अब सामान्य व्यक्तियों के साथ-साथ डॉक्टर, पुलिस, नर्स को भी अपनी जद में लेता जा रहा है। उत्तर प्रदेश वाराणसी स्थित एक गेस्ट हाउस में नगर निगम चौकी प्रभारी रामनरेश यादव समेत सिगरा थाने से संबद्ध 14 सिपाहियों को क्वारंटाइन किया गया। बता दें कि कुछ दिनों से चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को जुकाम व सिरदर्द की शिकायत थी।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इनकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही भेलूपुर थाना के हेड कांस्टेबल को भी क्वारंटाइन किए जाने की बात सामने आई है। सिगरा थाना के अंतर्गत नगर निगम चौकी में प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं। लॉकडाउन के दौरान उनकी जरूरतमंदों की मदद के अलावा पालन कराने की सराहना हुई लेकिन सर्दी व खांसी की शिकायत पर सभी को क्वारंटाइन किया गया। इसकी पुष्टि चेतगंज सीओ अनिल कुमार ने किया। वहीं भेलूपुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रेमनाथ यादव को भी सर्दी व खांसी की शिकायत पर क्वारंटाइन किया गया है।

 

Author

Moulshree Tripathi