औरैया में जारी कोरोना का कहर, 43 संक्रमितों की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 09:00 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। औरैया में शनिवार को 43 और नये कोरोना पॉजीटिवों के मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 733 हो गयी है।      

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोटर् मेंं जिले में 43 नए कोरोना संक्रमित मिले है। अभी तक संक्रमित 733 में से आज 15 और मरीज ठीक भी हुए है, इन्हें मिलाकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 467 हो गयी है जबकि छह की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अन्य जिले में छह मरीज स्थानान्तरित किए जाने के बाद अभी कोरोना एक्टिव मामलो की संख्या 254 है। जिनमें 187 मरीज होम आइसोलेशन, 40 मरीज एल-1 कोविड सेंटर दिबियापुर, 07 मरीज एल-1 एडीशनल कोविड सेंटर पीबीआरपी दिबियापुर, 12 मरीज मेडीकल कालेज सैंफई, 06 मरीज कानपुर देहात एवं 02 मरीज लाला लाजपत राय हॉस्पिटल कानपुर में भर्ती है, जहां उनका उपचार चल रहा है।       

सूत्रों ने बताया कि आज जिले में पांच नये एरिया को हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये है, जिन्हें मिलाकर अब तक जिले में कुल 185 इलाके हॉटस्पॉट चिन्हित किये जा चुके है, जिसमें से आज तक 100 एरिया को विलोपित किया जा चुका है, इस प्रकार वर्तमान 85 हॉटस्पाट एरिया एक्टिव है। उन्होंने बताया कि अभी तक 21256 नमूने जांच के लिए भेजे गये। इनमें 19920 निगेटिव जबकि 733 पॉजिटिव और 1485 की रिपोटर् आना बाकी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static