नोएडा में जारी कोरोना का कहर, 77 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 06:26 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में रविवार को कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 85 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं, जिले में अबतक कोरोना वायरस से 43 लोगों की मौत हुई है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जिले में अब तक 5,945 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 4,973 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 929 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

बता दें कि जनपद में कोरोनावायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के जो मरीज आज पाए गए हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर, उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 1,03,772 नमूनों की जांच की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static