रामपुर में जारी कोरोना का कहर, 29 नए मामलों की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 04:04 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। तमाम एहतियात के बावजूद इसका संक्रमण प्रदेश के लगभग सभी जनपदों को अपनी जद में ले लिया है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त दर्ज की जा रहा है। रामपुर में पिछले 24 घंटे में कुल कोरोना वायरस के 29 नए मामले आए हैं।

कुल 271 लोगों की सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। जिनमें से 256 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 236 की रिपोर्ट निगेटिव व 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव पॉजिटिव आई है। जिससे जिला में हड़कंप मच गया है।

आज 29 नए केस और मिलने से जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 507 तक पहुंच चुकी है। 386 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं वहीं 112 मामले अभी एक्टिव हैं। कोरोना की चपेट में आकर कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static