उन्नाव में जारी कोरोना का कहर, 6 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 04:00 PM (IST)

उन्नावः भय का पर्याय बन चुके खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जनपद इसके संक्रमण की जद में आ गए हैं। वहीं जिला उन्नाव में आज फिर कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं।

बता दें कि आज आए 6 नए केस में से दो व्यक्ति शुक्लागंज के चम्पापुरवा में आए एक संक्रमित केस के कांटेक्ट में आने से हुए हैं पॉजिटिव। वहीं अचलगंज रावल के पॉजिटिव केस के संपर्क में आने से भी लोग भी हुए पॉजिटिव। इनमें गंजमुरादाबाद और कालूखेड़ा के पास के गांव के लोग भी पॉजिटिव निकले हैं।

गौरतलब है कि उन्नाव में भी निकले संक्रमित मरीजों में से अधिकतर प्रवासी हैं। विगत 19 मई को गुजरात के अहमदाबाद से व दूसरा (21) वर्षीय युवक 21 मई को मुंबई से ट्रेन से लौटा था। इस तरह जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। जिले में अब तक कोरोना की चपेट में आकर तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं छह मरीज ठीक हो चुके हैं।

Author

Moulshree Tripathi