UP में जारी कोरोना का कहर, आज कुल 369 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 10:29 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जनपदों को इसने अपनी जद में ले लिया है। आज प्रदेश में 369 कोरोना के केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8729 पर पहुंच गया।

बता दें कि प्रदेश में आज शाम 6:00 बजे तक कुल 8729 कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 5176 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं  आज विभिन्न जनपदों से 146 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 229 लोगों की दुःखद मौत भी हो चुकी है, जिसमें बीते 24 घण्टों की बात करें तो कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है, प्रदेश में अभी भी कोरोना के 3324 एक्टिव केस हैं। आज पूरे प्रदेश में 369 नए केस सामने आए हैं।

 

 

Author

Moulshree Tripathi