वाराणसी में जारी कोरोना का कहर, आज आए कुल 14 पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 06:40 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में यह तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। वहीं जिला वाराणसी में आज 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।

बता दें कि आज बीएचयू लाइव से 200 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिनमें 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें 14 मरीजों में से 3 पुलिसकर्मी,1 महिला साड़ी व्यापारी एवं 10 प्रवासी नागरिक शामिल हैं। सभी प्रवासी भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से हैं। से सभी मुंबई, भरतपुर व सूरत से आए थे।

वहीं तीन अन्य मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए सीओ सदर की कांटेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित हैं। तीनों मरीज पुलिस लाइन की बैरक नंबर 8 में रहते थे। वर्तमान में यह शिवपुर सीएससी में क्वॉरेंटाइन है, जिनको तत्काल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया l

जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 182 हो गई हैl वहीं अब तक 117 मरीज स्वस्थ हो चुके हैंl वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हैl जिले में आज कुल 101 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 5735 सैंपल लिए जा चुके हैंl जिसमें से 5367 का परिणाम प्राप्त हो चुका है, 368 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है। प्राप्त परिणामों में 5185 नेगेटिव एवं 182 पॉजिटिव हैl

 

 

 

 

Author

Moulshree Tripathi