मुजफ्फरनगर में 6 प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 08:01 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः भय का पर्याय बन चुके खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जनपद कोरोना महामारी की जद में आ गए हैं। यहां दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में मुजफ्फरनगर के क्वारंटाइन सेंटर में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि जनपद के कवाल इंटर कॉलिज क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन किए गए तमिलनाडु से आये प्रवासी मज़दूरों में से 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। इसके बाद यहां कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हो गई है। इन सभी पॉजिटिव मरीजों को मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलिज में बनाये गए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया हैं।

Author

Moulshree Tripathi