कोरोना का बढ़ता कहर, झांसी में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 11:05 AM (IST)

झांसीः यूपी में कोरोना वायरस अपना जमकर कहर बरपा रहा है। इस कड़ी में झांसी में कोरोना से शुक्रवार को दूसरी मौत हो गई है। 37 वर्षीय व्यक्ति को गुरुवार को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इससे पहले एक बुजुर्ग की भी संक्रमण से मौत हुई थी, उधर 48 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट भी आ गई है, रिपोर्ट में 2 नए केस संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 46 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

जानने योग्य है कि इससे पहले जिले में मंगलवार यानी 5 मई को कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई थी। सैयर गेट के रहने वाले बुजुर्ग में सोमवार को ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मौत के बाद हॉटस्पॉट इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग कई अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थे। 

कोरोना से इन जिलों में हुई मौतें
यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 9, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 3, आगरा में 16, कानपुर 6, अलीगढ़ में 2, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1, मैनपुरी 1, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 2 और बिजनौर में एक मरीज की मौत हुई।

Tamanna Bhardwaj