कोरोना का खौफः 22 मार्च को निर्धारित अयोध्या में भूमि शुद्धिकरण पूजन टला

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 06:30 PM (IST)

अयोध्याः कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसी से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने सभी देशवासियों से इसमें सहयोग करने की अपील की है, जिसके बाद 22 मार्च को अयोध्या में होने वाले राम जन्मभूमि रामलला के अस्थाई मंदिर के भूमि शुद्धिकरण पूजन को टाल दिया गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने इसकी जानकारी दी। 

22 मार्च को सभी भक्त रहें घर पर 
उन्होंने कहा कि क्करू के २२ मार्च जनता कर्फ्यू की अपील के चलते कार्यक्रम को अनिश्चित समय के लिए टाला गया है। जनता कर्फ्यू के बाद देश की परिस्थिति को देखते हुए ट्रस्ट कार्यक्रम के आयोजन की तिथि को लेकर निर्णय लेगा। चंपत राय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि  ट्रस्ट और विहिप जनता कर्फ्यू का पालन करेगा सुर्योदय से पहले व सूर्यास्त के बाद तक कोई भी घर से बाहर ना निकले। राम भक्तों को आत्मअनुशासन  का पालन करना चाहिए। २२ मार्च को सभी राम भक्त घर में रहकर भजन कीर्तन करें, प्राथना करें।

Ajay kumar