कोरोना का खौफ: अपने हुए बेगाने तो पुलिस बनी मददगार

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 07:08 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना का डर लोगो में इतना बैठ गया है कि लोग अपने अपनों से मुख मोड़ ले रहे है। ऐसा ही मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जहां पर एक युवक को कोरोना के डर से घर वाले अस्पताल नहीं ले गए। इसकी जानकारी पुलिस को हुई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मरीज घर वालो से बात की तो उन्होंने युवक को ले जाने से इनकार कर दिया। फिर पुलिस एंबुलेंस से युवक को अस्पताल लेगई। जहां पर इलाज के  दौरान युवक की मौत हो गई।

बता दें कि मामला डालीगंज का है। जहां पर युवक को कोरोना के डर के वजह से घर वाले अस्पताल नहीं लेगए। गाजीपुर थाना क्षेत्र के कांस्टेबल रवींद्र द्विवेदी ने बताया कि जफर अहमद पुत्र हबीब अहमद को परिवारजनों के इनकार के बाद वो खुद अस्पताल ले गए। मृतक के सगे भाई वसीम ने अस्पताल जाने से मना कर दिया।

सिविल अस्पताल के डॉ. अनिल का कहना है कि मरीज यहां मृत अवस्था में पहुंचा था। शव को मच्र्युरी में रखवा दिया गया है। वहीं सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। हालांकि मरीज का नमूना भी कोरोना जांच के लिए नहीं भेजा गया।

Edited By

Ramkesh