कोरोना का संकट बढ़ा, अयोध्या में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा रामलला

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 07:46 PM (IST)

अयोध्या: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में विराजमान रामलला के प्रसाद और चरणामृत के वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है।   श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने आज यहां बताया कि विराजमान रामलला के प्रसाद और चरणामृत वितरण पर ट्रस्ट ने रोक लगा दी है।

उन्होंने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए प्रसाद और चरणामृत का वितरण आज शाम से नहीं किया जायेगा। श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि पिछले वर्ष फैली महामारी के दौरान रामलला का प्रसाद वितरण श्रद्धालुओं को किया गया था। इसमें कोई रोक नहीं थी,लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब ट्रस्ट के सदस्य ने रामलला पर चढ़ाये गये प्रसाद और चरणामृत को श्रद्धालुओं को नहीं देने का फैसला लिया है।  मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन का मानना है कि श्रद्धालुओं को दूर से प्रसाद और चरणामृत दिया जा सकता है और श्रद्धालु दर्शन रामलला का कर रहे हैं तो मास्क लगाकर ही करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static