कासगंज में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक साथ आए 6 नए पॉजिटिव मरीज

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 06:45 PM (IST)

कासगंज: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को एक साथ 6 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से पांच मरीज एक ही परिवार से विलांग करते है। इसके साथ ही जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इनमें से तीन मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। जिले में अभी भी 12 एक्टिव केस हैं।

बता दें कि जिले में मिले 6 नए संक्रमितों में पांच लोग हरियाणा से लौटे संक्रमित युवक के परिवार के सदस्य हैं, जबकि एक अन्य युवक गढ़ी चकेरी का निवासी है। एहतियातन के तौर पर सभी को क्वारंटाइन कर सैंपल जांच को भेजे गए थे। जिसके बाद इनमें कोरोना की पुष्टि हुई।

वहीं एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। नए कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही संक्रमितों के परिवार को लेवल-1 क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया हैं। 

Edited By

Umakant yadav