नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब जाने-माने न्यूरो सर्जन में भी संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 02:21 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। यहां बुधवार को शहर के जाने-माने न्‍यूरो सर्जन में कोरोना की पुष्टि हुई है। सर्जन की दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर संबंधित हॉस्पिटल के स्‍टाफ और मरीजों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। अब उनके भी कोरोना सैंपल लिए जाएंगे।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी न्‍यूरो सर्जन अपने चिकित्‍सकीय धर्म को निभाते हुए आगरा-दिल्‍ली हाईवे पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में गंभीर रोगियों के जटिल ऑपरेशन कर अपनी सेवा दे रहे थे। मंगलवार देर रात उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य महकमे के हाथ-पांव फूल गए हैं।

हालांकि पिछले कुछ समय से न्यूरो सर्जन हॉस्पिटल नहीं आ रहे थे। चिकित्‍सक के पास आगरा ही नहीं बल्कि आसपास के शहरों और सटे हुए राज्‍यों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं, ऐसे में यह भी कह पाना मुश्किल है कि उनमें संक्रमण कैसे आया। प्रशासन अब हॉस्पिटल से मरीजों का रिकार्ड निकलवा रहा है। इन मरीजों के भी कोरोना टेस्‍ट कराए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static