कानपुर में फिर दिखाई पड़ने लगी कोरोना की दहशत, सड़कों पर उतरा चिंतित प्रशासन

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 05:10 PM (IST)

कानपुरः कोरोना वायरस का केंद्र रहा कानपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां पर फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। बीते दो दिनों में यहां कोरोना पॉजिटिव केसों में अचानक वृद्धि होने लगी है। जिसके चलते प्रशासन काफी चिंतित है। आम पब्लिक को कोरोना से बचाव के लिए कानपुर आईजी एक बार फिर से अपने लाव-लश्कर के साथ सड़क पर उतर आए और जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था उनको हिदायत देने के साथ मास्क वितरित किए।

बता दें कि जब कोरोना ने अपने पांव पसारना शुरू किया तब अचानक देश में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा। जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया। जिससे कुछ हद तक इसपर रोक लग सकी, लेकिन अब एक बार फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ डेथ रेट में इजाफा होने से सरकार के माथे पर चिंता की लकीरे उभर आई।

कानपुर में कोरोना के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने खुद कमान संभाल ली है। अपने लाव लश्कर के साथ आईजी ने परेड चौराहे से मास्क चेकिंग अभियान चलाया। सडकों पर निकली जिस जनता ने भी मास्क नहीं पहना था उनको हिदायत दी गई।

आईजी ने बगैर मास्क लगाए लोगों को मास्क लगाने की हिदायत देने के साथ मास्क दिए। 

Tamanna Bhardwaj